महराजगंज में 20 सितम्बर को लगेगा महाआरोग्य शिविर, एक लाख रोगियों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर होगा आयोजन
बस स्टेशन परिसर में लगेगा शिविर, जोर-शोर से चल रही तैयारियां
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- जनपद में आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से 20 सितम्बर 2025 को रोडवेज बस स्टेशन परिसर में विशाल महाआरोग्य शिविर आयोजित किया जाएगा। अनुमान है कि इस शिविर से एक लाख से अधिक रोगियों को लाभ मिलेगा। यह शिविर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की पहल और मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर, मुंबई द्वारा किया जाएगा। संस्था की प्रोजेक्ट हेड योगिता बोरीकर ने बताया कि शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें समय पर उपचार देना है।
मरीजों के लिए उपलब्ध होंगी विविध स्वास्थ्य सेवाएं
शिविर में मरीजों को निःशुल्क कई स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी, जिनमें टीबी की जांच, न्यूट्रीशन किट का वितरण, स्क्रीनिंग और सामान्य स्वास्थ्य जांच, ब्लड टेस्ट एवं दवा वितरण, नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण, साथ ही व्हीलचेयर वितरण शामिल है। सभी सेवाओं का लाभ पूरी तरह निःशुल्क मिलेगा।
गिनीज बुक में दर्ज है संस्था की पहचान
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की पहल पर आयोजित इस महाआरोग्य शिविर का संचालन करने वाली संस्था आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर को बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मान्यता प्राप्त है। संस्था का दावा है कि महराजगंज में होने वाला यह शिविर पूर्वी उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आयोजन होगा।
विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे मौजूद
शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा ने बताया कि चिकित्सक मौके पर ही मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श देंगे। गंभीर मामलों में रोगियों को आगे के उपचार के लिए रेफर भी किया जाएगा। आयोजकों ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों तक इसकी जानकारी पहुंचाएं। यह शिविर ग्रामीण और शहरी—दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए बड़ा अवसर साबित होगा।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल